समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बुधवार को संसद में भावुक हो गईं। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 (पॉक्सो) पर बोलते हुए जया बच्चन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सकीं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी बिल आज पास कर दिया गया है।
2014 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस की चर्चा करते हुए जया बच्चन अपने आंसू नहीं रोक सकीं। उन्होंने कहा कि निर्भया के अपराधियों को अब तक सजा नहीं मिल सकी है। निर्भया की मां अब भी असहाय महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा कि पहले माता-पिता लड़कियों के लिए डरते थे लेकिन अब सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं।
इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि अल्पवय के खिलाफ गंभीर यौन अपराध के साबित होने पर दोषी को कम से 20 वर्ष की कठिन कारावास की सजा सुनाई जाएगी। इसमें ऐसे अपराध के लिए आजीवन कारावास, मृत्युदंड और जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है।