Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में आतंकी-सरकारी कर्मचारियों के कनेक्शन का खुलासा, 11 बर्खास्त, सैयद सलाहुद्दीन के 2 बेटे भी शामिल

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में आतंकी-सरकारी कर्मचारियों के कनेक्शन का खुलासा, 11 बर्खास्त, सैयद सलाहुद्दीन के 2 बेटे भी शामिल
, शनिवार, 10 जुलाई 2021 (19:12 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सरकारी कर्मचारियों के कनेक्शन का बड़ा खुलासा हुआ है। एक अधिकारी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के दो पुत्रों सहित जम्मू कश्मीर के 11 कर्मचारियों को आतंकवादी समूहों के लिए काम करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इन कर्मचारियों पर आतंकियों के समूह से संबंध रखने के आरोप हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतकंवादी संगठनों के सहयोगी के रूप में कथित तौर पर काम करने को लेकर अपने 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
 
इन 11 कर्मचारियों में अनंतनाग से 4, बडगाम से 3 और बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा तथा कुपवाड़ा से 1-1हैं। उन्हें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है। इस अनुच्छेद के तहत कोई जांच नहीं होती है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बर्खास्त किए गए 11 कर्मचारियों में चार शिक्षा विभाग में, 2 जम्मू कश्मीर पुलिस में और कृषि, कौशल विकास, बिजली,स्वास्थ्य विभाग तथा एसकेआईएमएस (शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में 1-1 कर्मचारी कार्यरत था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Block Pramukh Elections : BJP की बंपर जीत पर बोले CM योगी- PM मोदी के मार्गदर्शन का लाभ मिला