Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, 35 किलो वजन घटा

हमें फॉलो करें Satyendara Jain
, सोमवार, 22 मई 2023 (13:59 IST)
नई दिल्ली। जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है। उनकी तस्वीर से लग भी रहा है कि वे काफी कमजोर हो गए हैं। 
 
बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और अगर जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा।
 
जेल प्रशासन ने कहा था कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया। जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था ‘अगर कोई बंदी अवसाद से परेशान है तो उस पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे’ 
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 हजार का नोट लेने से मना नहीं कर सकते दुकानदार : RBI