Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जगन्नाथ रथयात्रा पर सीएम पटनायक ने की पीएम मोदी से बात, फैसला 3 मई के बाद

हमें फॉलो करें जगन्नाथ रथयात्रा पर सीएम पटनायक ने की पीएम मोदी से बात, फैसला 3 मई के बाद
, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (08:17 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के इस वर्ष आयोजन के संबंध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा की। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से सदियों पुराने इस धार्मिक आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की और भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के आयोजन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोग उत्सव में जुटेंगे तो सामाजिक दूरी को कैसे बरकरार रखा जाएगा?
 
पटनायक ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि हर साल लगभग 10 लाख श्रद्धालु यह उत्सव मनाने के लिए पुरी में एकत्र होते हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने इस बीच कहा कि 23 जून को होने वाले इस वार्षिक आयोजन के बारे कोई भी फैसला 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
ALSO READ: Corona Virus से जंग में ओडिशा का बड़ा ऐलान, बनाएगा 1000 बेड वाले 2 बड़े अस्‍पताल
पटनायक और मोदी के बीच फोन पर वार्ता के बाद समिति ने एक आपात बैठक में रथयात्रा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। गजपति महाराज ने एक वीडियो संदेश में कहा कि समिति के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि 12वीं शताब्दी का मंदिर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी बंद के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। इसलिए मंदिर के बाहर होने वाली सभी गतिविधियों 3 मई से पहले नहीं होंगी।
 
'जगन्नाथ संस्कृति' के शोधकर्ता भास्कर मिश्रा ने बताया कि यह वार्षिक रथयात्रा 1736 से लगातार होती आ रही है। ओडिशा के विपक्षी दलों (कांग्रेस और भाजपा) ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह रथयात्रा के संबंध में जल्द से जल्द निर्णय ले। तय कार्यक्रम के अनुसार रथों के निर्माण का काम 26 अप्रैल से शुरू होना चाहिए जबकि प्रसिद्ध स्नान यात्रा जून की शुरुआत में होगी।
 
पुरी में 12वीं सदी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 22 मार्च से बंद है, हालांकि पुजारी हमेशा की तरह मंदिर में अनुष्ठान कर रहे हैं। पटनायक ने ओडिशा में कोविड 19 की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 90 मामले सामने आए हैं जबकि 33 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 मरीज की मौत हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : दिल्ली के एक अस्पताल में 11 चिकित्सक व 31 कर्मी संक्रमित