श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के दिल उस समय दहल गए बालटाल के रास्ते पर जब एक चट्टान टूट गई और पत्थर नीचे गिरने लगे। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने खुद को ढाल बनाने से भी गुरेज नहीं किया। उन्होंने अपनी शील्ड से श्रद्धालुओं के रास्ते में आने वाली मुसीबत को रोक दिया।
ट्विटर पर बालटाल रूट पर तैनात जवानों की मुस्तैदी की एक तस्वीर सामने आई है। इस रास्ते पर संगम के पास एक ग्लेशियर क्षेत्र में आईटीबीपी जवानों ने श्रद्धालुओं को गिरते हुए पत्थरों की चपेट में आने से बचाया।
आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि जैसे ही भुस्खलन हुआ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान ने तुरंत मोर्चा संभाला और चट्टान की तरह पत्थरों के आगे खड़े हो गए। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर श्रद्धालुओं की रक्षा की।
इस बीच आईटीबीपी जवानों ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर सांस लेने में दिक्कत के बाद 25 श्रद्धालुओं की मदद की। जवानों ने उन्हें तुरंत ऑक्सिजन मुहैया कराई।