Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डॉन दाऊद इब्राहिम कब सौंपेंगे? सवाल पर पाकिस्तान के FIA चीफ ने रख ली मुंह पर उंगली

हमें फॉलो करें डॉन दाऊद इब्राहिम कब सौंपेंगे? सवाल पर पाकिस्तान के FIA चीफ ने रख ली मुंह पर उंगली
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (20:21 IST)
नई दिल्ली। Interpol meet : मुंबई में सीरियल धमाकों का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छुपा हुआ है। इससे जुड़े सवालों लेकर पाकिस्तान हमेशा कतराता रहता है। ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला। इंटरपोल कॉन्फ्रेंस (Interpol conference) का आयोजन आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है। एफआईए के महानिदेशक मोहसिन बट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद से जुड़े सवाल पर मुंह पर ऊंगली रख दी।
इस कॉन्फ्रेंस में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसमें पाकिस्तान की ओर से संघीय जांच एजेंसी (FIA) के महानिदेशक मोहसिन बट (Mohsin Butt) भी शामिल हुए हैं।
webdunia

इंटरपोल कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने पाकिस्तान से आए एफआईए के महानिदेशक मोहसिन बट से पूछा कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे तो मोहसिन बट ने जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने मुंह पर उंगली रख ली। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों में शामिल होने के कारण दाऊद इब्राहिम को 2003 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया गया था। Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद में मनीष सिसोदिया का रोड शो, हर 4 किमी पर स्कूल बनाने का वादा