Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जामनगर उत्तर में ननद और ससुर के विरोध के बीच क्या है रीवाबा जडेजा का हाल?

हमें फॉलो करें जामनगर उत्तर में ननद और ससुर के विरोध के बीच क्या है रीवाबा जडेजा का हाल?
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (11:21 IST)
अहमदाबाद। जामनगर उत्तर सीट पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट को लेकर लोगों की खास दिलस्पी है क्योंकि यहां से क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के बिपेन्द्र सिंह जडेजा से है। 
 
दरअसल, मतगणना के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब रीवाबा पिछड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बढ़त बना ली। पिछले चुनाव को 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते धर्मेन्द्र सिंह जडेजा उर्फ हकुभा का टिकट काटकर भाजपा ने रीवाबा को गुजरात नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया था।
 
हालांकि पति रवीन्द्र जडेजा ने रीवाबा के समर्थन में खुलकर प्रचार किया था, लेकिन ननद नयना और ससुर अनिरुद्ध ने रीवा का विरोध किया था। नयना जडेजा कांग्रेस की नेता हैं, जबकि ससुर अनिरुद्ध ने चुनाव से ठीक पहले एक वीडियो जारी कर कांग्रेस उम्मीदवार बिपेन्द्र सिंह जडेजा के समर्थन में वोट डालने की अपील की थी। 
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में जारी मतगणना के बीच भाजपा ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। करीब 150 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जो कि पिछले चुनाव की 99 सीटों के मुकाबले करीब 51 ज्यादा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 : दलीय स्थिति