मार्च में महंगाई से हाहाकार : बिगड़ा आम आदमी का बजट, 'ड्रीम होम' से लेकर घर चलाने तक 'सब' महंगा

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2022 (14:53 IST)
नई दिल्ली। रूस यू्क्रेन के बीच करीब 1 माह से चल रहे युद्ध का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। मार्च में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, दूध, चाय, कॉफी, लोहा, सीमेंट सब महंगा हो गया। अचानक इन वस्तुओं के आम बढ़ने से पहले ही कोरोना की मार झेल रहे आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है। युद्ध अभी जारी है ऐसे में अन्य वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
2 दिन में 1.60 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल : 5 राज्यों में चुनावों की वजह से भले ही 137 दिनों ने तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल पर संयम रखा हो लेकिन अब मात्र 2 दिन में 1.60 रुपए प्रति दाम बढ़ गए। उल्लेखनीय है कि रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से क्रूड ऑइल के दामों में आग लगी हुई है। 4 नवंबर 2021 को क्रूड 81.6 डॉलर प्रति बैरल था अब यह 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। कहा जा रहा है कि क्रूड के दाम बढ़कर 185 रुपए प्रति बैरल हो सकते हैं। ऐसे में सरकार के सामने इसके बढ़ते दामों पर नियंत्रण करना आसान नहीं होगा। 
ALSO READ: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 4 महानगरों में कितने बढ़े दाम...
12 माह में 140 रुपए महंगी हुई रसोई गैस : इंडियन ऑइल ने 166 दिन बाद घरेलू रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की वृद्धि की है। इसी के साथ देश के कई शहरों में घरेलू रसोई गैस 1000 रुपए के पार पहुंच गई। देश में सबसे महंगा गैस सिलेंडर पटना में है। लोगों को अब एक सिलेंडर के लिए 1048 रुपए चुकाने होंगे। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गैस सिलेंडर की कीमत 1033 रुपए है। पिछले 12 माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 140 रुपए बढ़ चुके हैं।
दूध, चाय, कॉफी भी महंगी : मार्च में दूध से लेकर चाय और कॉफी तक सब महंगा हो गया है। अमूल, पराग, सांची, मदर डेयरी ने इस माह अपने दाम 2 रुपए से 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। चाय और कॉफी की कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
 
महंगा हुआ घर का सपना : रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सरिया, सीमेंट, ईंट आदि भवन निर्माण सामग्री के दाम आसमान पर हैं। पिछले 1 माह में लोहा 25 प्रतिशत महंगा हो गया। सीमेंट की कीमतें भी 15 प्रतिशत बढ़ गई हैं। इस वजह से नए प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बहरहाल वक्त की नजाकत को देखते हुए रिअल स्टेट कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट्स की कीमतों में 5 से 12 प्रतिशत का इजाफा किया है।
 
अप्रैल में महंगे होंगे वाहन : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने 1 अप्रैल से वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में 2 से 2.5 प्रतिशत का इजाफा करेगी। इस्पात, एल्यूमिनियम समेत धातुओं के दाम बढ़ने की वजह से अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द ही इस तरह के कदम उठा सकती है।
 
तेजी से बढ़ेगी महंगाई : जैसे-जैसे पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि होगी ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। इससे सभी वस्तुओं और सेवाओं के दाम भी बढ़ने के आसार हैं। इससे आम आदमी का बजट बुरी तरह गड़बड़ा जाएगा।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

अगला लेख
More