मसाज पर आपत्ति, इंदौर के सांसद ने रेलों में प्रस्तावित मसाज के खिलाफ लिखा पत्र

Webdunia
गुरुवार, 13 जून 2019 (12:03 IST)
इंदौर। इंदौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद शंकर लालवानी ने ट्रेनों में यात्रियों को प्रस्तावित मसाज के सेवा उपलब्ध करवाने के विरोध में रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। रतलाम मंडल में यह सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके बाद देश के अन्य स्थानों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। 
 
शंकर ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में मसाज सुविधा पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला यात्रियों के समक्ष इस तरह की सुविधा क्या भारतीय संस्कृति के मानकों के अनरूप होगी? उन्होंने कहा कि इस तरह की स्तरहीन व्यवस्थाओं का मेरे मत से कोई औचित्य ही प्रतीत नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे को सुविधाएं ही उपलब्ध करवाना है तो डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए। 
 
दूसरी ओर रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों ने भी इस सेवा पर आपत्ति जताई है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर बनने वाले मसाज सेंटरों को लेकर भी आपत्ति जताई है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख
More