नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता डॉक्टर के सुब्रह्मण्यम (K Subrahmanyam) को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने केंद्रीय सचिव के पद से हटा दिया था। जयशंकर ने यह खुलासा किया कि राजीव गांधी ने यह भी बताया कि पिता की जगह उनसे जूनियर आदमी को नियुक्त कर दिया था।
चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं। मैं बता दूं कि हम चीन से नहीं डरते। अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है।
पाकिस्तान की आर्थिक हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य उसकी अपनी नीतियों से तय होता है। कोई भी ऐसी हालात में यूं ही नहीं पहुंच जाता है। अभी पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध ऐसा है जिसमें उसके साथ जो हो रहा है, उससे हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। Edited By : Sudhir Sharma