Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्रेनों में जुड़ेंगे अत्याधुनिक किस्म के 40,000 यात्री डिब्बे

हमें फॉलो करें ट्रेनों में जुड़ेंगे अत्याधुनिक किस्म के 40,000 यात्री डिब्बे
, सोमवार, 12 जून 2017 (14:34 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले समय में नई साज-सज्जा और उन्नत सुविधा वाले करीब 40,000 डिब्बे अपने बेड़े में जोड़ेगी। इस काम पर 8,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
 
साथ ही रेलवे के मौजूदा कोचों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। इनमें मजबूत कपलर लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटना के समय बोगियों के पलटने का खतरा कम हो। योजना के मुताबिक इन डिब्बों की साज सज्जा और इनमें बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा और शौचालय में भी आधुनिक तरीके के होंगे। इस काम पर प्रति कोच 30 लाख रुपए तक का खर्च आयेगा। अगले पांच साल में यह काम पूरा हो जाएगा।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अिधकारी के मुताबिक 2023 तक रेलवे में 40,000 नई सुविधाओं वाले डिब्बों को शामिल कर दिया जाएगा। चालू वित्त वर्ष के दौरान ऐसे 1,000 डिब्बे जोड़े जाएंगे। अगले वित्त वर्ष में यह संख्या बढ़कर 3,000 तक पहुंच जाएगी और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में यह संख्या 5,500 तक पहुंच जाएगी।
 
अधिकारी ने बताया कि 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान रेलवे सालाना आधुनिक सुविधाओं वाले 15,000 नए डिब्बों का विनिर्माण करने लगेगी। रेलवे इसके साथ ही सभी परंपरागत डिब्बों को सेंटर बफलर कपलर की सुरक्षा सुविधा से लैस करने का भी विचार कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंटकी के कैंसर इंस्टीट्‍यूट में 'ध्यान कक्ष'