नई दिल्ली। चीन भले लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर विवाद कम करने की बात कर रहा है, लेकिन उसके सैनिकों के युद्धाभ्यास करने की तस्वीरें और वीडियो लगातार आते रहते हैं।
इसी बीच भारतीय सेना के पराक्रम का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय सैनिक सैनिक दुर्गम स्थिति में कड़ा अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे दुर्गम इलाकों में सरहदों की रक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना (@adgpi) का यह प्रेरणादायक और सांसों को रोकने वाली वीडियो। लद्दाख के उत्तरी भाग में हमारी सीमाओं को सुरक्षित करते भारतीय सैनिक, जरूर देखें।
सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत और चीन में कमांडर स्तर की बातचीत भी हो चुकी है। हालांकि बातचीत के बाद भी चीन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।