युद्ध से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना का 'बी प्लान'

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (15:50 IST)
नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने गुरुवार को कहा कि डोकलाम से लगी चुम्बी घाटी में अभी भी चीनी सैनिकों की मौजूदगी बनी हुई है हालांकि दोनों सेनाओं के बीच आमने-सामने की स्थिति नहीं है और न ही कोई गतिरोध है।
 
एयर चीफ मार्शल ने वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर से पहले यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि भले ही भारतीय वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों के 42 स्कवैड्रनों की निर्धारित संख्या नहीं हो, लेकिन उसके पास दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध से निपटने के लिए 'बी प्लान' है। 
 
डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमने-सामने की स्थिति नहीं है, लेकिन चुम्बी घाटी में उनके (चीन) सैनिक अभी भी मौजूद हैं। उम्मीद है कि भविष्य में अभ्यास समाप्त होने के बाद ये सैनिक वापस चले जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि डोकलाम क्षेत्र में लगभग ढाई महीने चले गतिरोध के दौरान किसी भी समय वायु सेनाओं के बीच गतिरोध की स्थिति नहीं बनी और दोनों ही ओर से वायु सीमाओं या अन्य निर्धारित सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया गया। चुम्बी घाटी डोकलाम के निकट स्थित है।
 
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच डोकलाम में गत 16 जून को शुरू हुआ गतिरोध दोनों सरकारों के बीच उच्च स्तर पर बातचीत के बाद 28 अगस्त को दूर हो गया था और दोनों सेनाएं गतिरोध की जगह से पीछे हट गई थीं। 
 
वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों की कमी के मद्देनजर भारत के दो मोर्चों पर एक साथ निपटने की क्षमता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनैतिक स्थिति में दो मोर्चों पर युद्ध की संभावना काफी कम है। लेकिन यदि ऐसी नौबत आती है तो भले ही वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों के निर्धारित स्कवैड्रन न हों लेकिन उसके पास थल सेना और नौसेना के साथ मिलकर इस तरह की या किसी भी अन्य आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक 'प्लान बी' मौजूद है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More