भारतीय वायुसेना के लापता विमान की तलाश जारी

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (18:53 IST)
तेजपुर (गुवाहाटी)। भारतीय वायुसेना के लापता लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई की तलाश बुधवार को भी जारी रही। असम से कल उड़ान भरने वाला यह विमान रडार से गायब हो गया था, इसका रेडियो संपर्क भी टूट गया था। विमान में दो पालयट सवार थे।
 
रक्षा प्रवक्ता और सेना की चौथी कोर के लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया कि उन इलाकों में तलाश अभियान जारी है जहां पर विमान का सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से संपर्क टूटा था। यहीं से विमान ने कल सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी।
 
लड़ाकू विमान ने सोनितपुर जिले के तेजपुर स्थित सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के तहत उड़ान भरी थी लेकिन तेजपुर से लगभग 60 किमी दूर उत्तर में विमान से संपर्क टूट गया था। कर्नल घोष ने बताया कि लड़ाकू विमान का पता लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। हेलीकॉप्टरों से भी तलाश की जा रही है।
 
सोनितपुर जिले के उपायुक्त मनोज कुमार डेका ने कल तेजपुर में बताया कि वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान का रडार और रेडियो संपर्क टूट गया। विमान से अंतिम संपर्क तब हुआ था जब विमान बिस्वनाथ जिले के उपमंडल गोपुर के दुबिया से 60 किमी दूरी पर था।
 
डेका ने बताया कि अपने स्तर पर लगातार तलाश करने के बाद वायुसेना ने लापता विमान के बारे में प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल पड़ोसी जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
 
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान एसयू-30 एमकेआई को तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर 15 जून, 2009 को तत्कालीन वाइस चीफ एयर मार्शल पीके बारबरा ने अपने कार्यकाल में तैनात किया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल

मांगें मनवाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक, कैबिनेट मंत्री के समझाने पर नीचे उतरे

Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

LIVE: PM मोदी 16-21 नवंबर को नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर जाएंगे।

यूपी में क्यों विरोध पर अड़े हैं UPPSC अभ्यर्थी, क्या हैं उनकी मांगें?

अगला लेख
More