Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

S&P का अनुमान : भारत 2025 में भी मजबूत वृद्धि जारी रखेगा, ब्याज दरों में होगी मामूली कटौती

हमें फॉलो करें S&P का अनुमान : भारत 2025 में भी मजबूत वृद्धि जारी रखेगा, ब्याज दरों में होगी मामूली कटौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (16:59 IST)
Indian economy: भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है और मुद्रास्फीति का दबाव कम होने पर आरबीआई मौद्रिक नीति में मामूली ढील दे सकता है। साख निर्धारण करने वाली एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2025 के लिए भारत के अपने परिदृश्य में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के वृद्धि दर अनुमान को 6.8 प्रतिशत और 2025-26 के लिए 6.9 प्रतिशत पर कायम रखा है।
 
भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार : एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अर्थशास्त्री विश्रुत राणा ने कहा कि मजबूत शहरी खपत, सेवा क्षेत्र में स्थिर वृद्धि तथा बुनियादी ढांचे में जारी निवेश के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है। राणा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुद्रास्फीति संबंधी दबाव कम होने पर केंद्रीय बैंक 2025 के दौरान मौद्रिक नीति में मामूली ढील देगा।
 
आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था, हालांकि नकदी बढ़ाने के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी। भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई नौकरी के लिए पहले दिन ही घर से निकली युवती की बेस्ट बस दुर्घटना में मौत