LoC पर पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी में 3 नागरिक मारे गए, कस्बों के भीतर गिर रहे तोप के गोले

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर अपने तोपखानों के मुंह भी खोल दिए हैं।

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 7 मई 2025 (08:11 IST)
Firing on LoC : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर अपने तोपखानों के मुंह भी खोल दिए हैं।  परिणाम में तीन लोगों की जानें चली गईं। पाक सेना ने कई भारतीय शहरों पर और कस्‍बों पर गोलों की बरसात की है। ALSO READ: Operation Sindoor : भारत ने क्यों किया बहावलपुर और मुरीदके पर हमला, क्या हैं इनका आतंकी कनेक्शन?
 
सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि 6-7 मई की रात को जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी और तोपों से गोलाबारी की गई, जिसमें तीन नागरिकों की जान चली गई। मरने वालों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाईन नूर मौत सगरा मेंढर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन मृत्यु बालाकोट तहसील मेंढर तथा रूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह मोहल्ला सरदारान, मनकोट के तौर पर की गई है।
 
 
भारतीय सेना ने कहा कि गोलाबारी अकारण की गई थी और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर की गई। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "06-07 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से तोपों से गोलाबारी सहित मनमानी गोलीबारी की। अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना आक्रामकता का आनुपातिक तरीके से जवाब दे रही है। 
 
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार से गोलाबारी की, जबकि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। ALSO READ: Operation Sindoor : भारत ने क्यों किया बहावलपुर और मुरीदके पर हमला, क्या हैं इनका आतंकी कनेक्शन?
 
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक अन्‍य महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुंछ कस्‍बे के भीतर भी तोप के गोले गिरे हैं।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों के तुरंत बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर मिली।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख