Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना से जंग, भारत में 183 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

हमें फॉलो करें कोरोना से जंग, भारत में 183 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
, मंगलवार, 29 मार्च 2022 (14:06 IST)
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 183.53 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। 
 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 259 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 15 हजार 378 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत हो गई है। 
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक हजार 705 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 85 हजार 534 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।
 
देश में पिछले 24 घंटे में 5 लाख 77 हजार 559 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अब तक कुल 78 करोड़ 79 लाख 32 हजार 913 कोविड परीक्षण किए गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना पर विजय पाने के लिए बार-बार टीका लगवाना होगा