भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेण किया। अग्नि-3 परमाणु क्षमतायुक्त स्वदेशी मिसाइल है। यह मिसाइल 3,500 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना लगाने की क्षमता रखती है। पूरा पाकिस्तान और आधा चीन इस इस मिसाइल की जद में आता है।
इसकी लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है, जो 1 सेकंड में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। 50 टन वजन वाली मिसाइल में 2 चरणों वाला इंजन लगा है, जो ठोस ईंधन से चलता है। यह मिसाइल अपने साथ 1.5 टन का हथियार ले जाने में सक्षम है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अग्नि-3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण 'सामरिक बल कमान' (एसएफसी) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था। बयान के अनुसार प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था। मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta