तनाव के बीच भारत-चीन सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (00:34 IST)
नई दिल्ली। भारत एवं चीन के सैन्य अधिकारियों की लेह के चुशूल क्षेत्र में बैठक हुई। इस बैठक से एक दिन पहले ही भारतीय सीमा रक्षकों ने लद्दाख में पेंगांग झील के तट के समीप चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसने के प्रयासों को विफल कर दिया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा कर्मी बैठक (बीपीएम) में पेंगांग और लद्दाख स्थित भारत-चीन सीमा पर शांति बरकरार रखने के बारे में बातचीत हुई। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने कल सुबह छ: बजे से नौ बजे के बीच दो क्षेत्रों...फिंगर फोर एवं फिंगर फाइव में भारतीय भूभाग में प्रवेश करने का प्रयास किया, किंतु सतर्क भारतीय सैनिकों ने उनके दोनों प्रयासों को विफल कर दिया।
 
चीनी सैनिकों ने जब पाया कि आईटीबीपी के कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर उनका रास्ता रोक दिया गया है तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। भारतीय सैनिकों ने इसके फौरन बाद जवाबी कार्रवाई की। दोनों ही पक्षों में कुछ को मामूली चोटें आई। पारंपरिक बैनर ड्रिल के बाद स्थिति को सामान्य बनाया गया। इस अभ्यास में दोनों पक्ष अपनी जगहों पर लौटने से पहले बैनर पकड़ते हैं।
 
चीनी सैनिक फिंगर फोर क्षेत्र में प्रवेश करने में कामयाब हो गये, जहां से उन्हें वापस भेजा गया। यह क्षेत्र भारत एवं चीन के बीच विवाद का कारण है क्योंकि दोनों इस भूभाग पर अपना दावा करते हैं। कुछ पथराव भी हुआ जिससे दोनों पक्षों के लोगों को कुछ मामूली चोट आई।
 
लद्दाख की कल की घटना के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह ऐसा विषय नहीं है कि सरकार को टिप्पणी करनी पड़े। सूत्रों ने बताया कि आज की बीपीएम पहले से ही निर्धारित थी। बैठक में सीमा पर शांति बरकरार रखने के लिए मौजूदा तंत्र को मंजबूत बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में दोनों पक्षों की ओर से ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों ने भाग लिया।
 
पेंगांग झील के दो तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है जबकि इसके एक तिहाई भाग पर भारत का नियंत्रण है। लद्दाख की घटना डोकलाम में भारत एवं चीनी सेनाओं के बीच तनातनी की पृष्ठभूमि में हो रही है। यह क्षेत्र भारत-भूटान-चीन के बीच में पड़ता है और इसे लेकर तनातनी तीसरे माह में प्रवेश कर गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तनातनी के बावजूद भारतीय सैनिकों एवं पीएलए सैनिकों के बीच सीमा पर विभिन्न जगहों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। इनमें डोकलाम भी शामिल है। स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

26 मई को नरसिंहपुर जिले में 3 दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

दिल्ली पानी पानी, AAP ने शेयर की तस्वीरें, चार इंजन वाली सरकार को बताया फेल

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

अगला लेख