Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच समझौता

हमें फॉलो करें कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच समझौता
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (14:23 IST)
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत कई अन्य समझौते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत और बांग्लादेश की सीमा पर 54 नदियां बहती हैं और ये नदियां दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बाढ़ से राहत के लिए भी आपसी सहयोग बढ़ाया है। हम बांग्लादेश के साथ बाढ़ संबंधी रियल टाइम डाटा साझा करते रहे हैं। मोदी ने कहा कि ‘अमृत काल’ के अगले 25 वर्षों में बांग्लादेश के साथ संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
 
आतंकवाद और कट्‍टरवाद : दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। साथ ही द्विपक्षीय मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा विकास पार्टनर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्‍टरवाद का दोनों देश मिलकर मुकाबला करेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि यह जरूरी है कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे खिलाफ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु की बाढ़ का एक चेहरा यह भी, बुलडोजर दर्द ही नहीं राहत भी देता है...(वीडियो)