INDIA गठबंधन ने बनाई 14 सदस्यीय समन्वय समिति, 3 कार्य समूहों का भी किया ऐलान

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (21:30 IST)
Indian National Developmental Inclusive Alliance : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) ने गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्‍यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की, जिसमें शरद पवार, टीआर बालू, उमर अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव और डी. राजा समेत कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।
 
इसके साथ ही 19 सदस्‍यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्‍यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्‍यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्‍यीय समूह गठित किया है। समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी।
 
इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान को भी शामिल किया गया है। माकपा से कोई एक नेता बाद में इस समिति में शामिल होंगे।
 
चुनाव अभियान समिति में कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, जद(यू) के संजय झा शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, राजद के संजय यादव, राकांपा के पीसी चाको, झामुमो के चंपई सोरेन, झामुमो, सपा के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, माकपा के अरुण कुमार, भाकपा के बिनॉय विश्वम, नेकां के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी, रालोद के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, फॉरवर्ड ब्लॉक के जी. देवराजन, भाकपा (माले) के रवि राय, वीसीके के तिरुमावलन, आईयूएमएल के केएम कादर मोइदीन, केसी (एम) के जोस के. मणि शामिल हैं। टीएमसी का भी एक प्रतिनिधि होगा, जिसका नाम पार्टी की ओर से दिया जाएगा।
 
सोशल मीडिया के लिए गठित कार्य समूह में कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत, राजद के सुमित शर्मा, सपा से आशीष यादव एवं राजीव निगम, आप से राघव चड्ढा, झामुमो से अविंदानी, पीडीपी से इल्तिजा महबूबा, माकपा से प्रांजल, भाकपा से भालचंद्रन कांगो, नेकां से इफरा जा और भाकपा (माले) से वी. अरुण कुमार शामिल हैं। टीएमसी इस कार्य समूह के लिए अपने एक प्रतिनिधि का नाम देगी।
 
मीडिया के लिए गठित कार्य समूह में कांग्रेस के जयराम रमेश, राजद के मनोज झा, शिवसेना के अरविंद सावंत, राकांपा के जितेंद्र आह्वाड, आप के राघव चड्ढा, जद(यू) के राजीव रंजन, माकपा के प्रांजल, सपा के आशीष यादव, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य एवं आलोक कुमार, जद (यू) के मनीष कुमार, सपा के राजीव निगम, भाजपा के डॉ. भालचंद्रन कांगो, नेकां तनवीर सादिक, रालोद के प्रशांत कन्नौजिया, फॉरवर्ड ब्लॉक के नरेन चटर्जी, भाकपा (माले) की सुचेता डे और पीडीपी के मोहित भान शामिल हैं। इस समिति के लिए टीएमसी अपने प्रतिनिधि का नाम बाद में देगी।
 
शोध संबंधी कार्य समूह में कांग्रेस के अमिताभ दुबे, राजद के सुबोध मेहता, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, राकांपा की वंदना चव्हाण, जद (यू) के केसी त्यागी, झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू, आप के जैस्मीन शाह, सपा के आलोक रंजन, नेकां के इमरान नबी डार और पीडीपी के एडवोकेट आदित्य शामिल हैं। इस समिति के लिए टीएमसी अपने प्रतिनिधि का नाम बाद में देगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप 5 आतंकवादी कमांडर, लश्कर और जैश की टूटी कमर

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कितनी Hypersonic Missiles हैं भारत के पास? भारत दाग दे तो क्‍या हश्र हो पाकिस्‍तान का?

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

LIVE: बाड़मेर, जैसलमेर और पोखरण में मिले मिसाइल के टुकड़े

अगला लेख
More