Air Force One : PM मोदी के लिए अमेरिका से आ रहा है अभेद्य हवाई किला, मिसाइल भी हो जाएगी नाकाम

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (08:40 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल्द ही दुनिया का सबसे सुरक्षित माने जाने वाला हवाई जहाज एयरफोर्स वन (Air Force One) मिलने वाला है। खबरों के अनुसार भारत ने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए 2 एयरफोर्स वन खरीदे हैं, जो अगले महीने भारत आ जाएंगे।
ALSO READ: पीएम मोदी ने किसानों को दी 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा, कहा- समस्या उत्पादन की नहीं, कटाई बाद प्रबंधन की
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जिस विमान में सफर करते हैं, ठीक वैसे ही विमान का प्रयोग अब पीएम मोदी भी करेंगे। एयरफोर्स वन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक अभेद्य किला है। यह इतना सुरक्षित है कि दुश्मन भी इसका कुछ नहीं कर सकते हैं। एयरफोर्स वन की तरह का विमान प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार हो चुका है। यह बोइंग-777 विमान है जिसे अमेरिका में एक अभेद्य हवाई किले की तरह बदल दिया गया है। इसे एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे और इसका कॉल साइन इंडियन एयरफोर्स वन रखा जा सकता है।
 
खबरों के अनुसार इन दोनों विमानों की कीमत करीब 8,458 करोड़ रुपए है। विमान में सबसे आधुनिक और सिक्योर सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगा है। इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न सिर्फ ग्राउंड पर संपर्क में रह सकते हैं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बातचीत कर सकते हैं। बेहद सुरक्षित होने से उनकी बातचीत को टेप भी नहीं किया जा सकता।
 
मिसाइल भी नहीं कर सकती टारगेट : इस विमान के अगले हिस्से में EW जैमर लगा है। यह दुश्मन रडार के सिग्नल को जाम कर देता है, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को जाम कर देता है जिससे अगर इसके ऊपर मिसाइल फायर की गई है तो उसे टारगेट नहीं मिल पाता।
ALSO READ: पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आए 2-2 हजार रुपए
यह जैमर मिसाइल की जानकारी देता है। विमान के पिछले हिस्से में लगा मिसाइल अप्रोच सिस्टम जैसे ही इसके ऊपर कोई मिसाइल फायर होती है, यह तुरंत अलर्ट कर देता है। इसके साथ ही ये मिसाइल कितनी दूर है, कितनी स्पीड से आ रही है और कितनी ऊंचाई पर ही इसकी भी जानकारी देता है।
 
हीट सिंक मिसाइलों से बचाव के लिए विमान में फ्लेयर्स लगे हैं। ये ऐसी मिसाइलें होती हैं, जो गर्मी की ओर आकर्षित होती हैं, इन फ्लेयर्स से इतनी गर्मी निकलती है जिससे मिसाइल दिशाहीन हो जाती है। विमान में एक मिरर बॉल सिस्टम भी है। यह इंफ्रारेड सिग्नल को जाम करता है। आजकल की आधुनिक मिसाइलें इंफ्रारेड नेविगेशन सिस्टम से चलती हैं, उनके सिग्नल को ये जाम कर देता है जिससे मिसाइल लक्ष्य को नहीं भेद पाती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

मोदी ने पेड़ की सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाने वाले उत्तराखंड के कलाकार की सराहना की

महाराष्ट्र पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, 3 दिन में पहुंचेगा मुंबई

अगला लेख