रतलाम में दरिंदे ने पत्नी और 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, दो महीनों से शवों के ऊपर बनाता रहा खाना

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2023 (08:38 IST)
फोटो:  सोशल मीडिया 
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम से हैवानियत से भरी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना के बारे में जिसने भी सुना है वो दहल उठा है। यहां एक सनकी पति ने अपने 2 बच्चों और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों के शवों को घर के बरामदे में ही गाड़ दिया। हैरानी की बात थी कि तीनों की हत्या के बाद आरोपी बहुत सामान्य तरीके से कई दिनों से काम पर जा रहा था। बाद में जब इलाके में दुर्गंध आने लगी तो हत्या का खुलासा हुआ।

आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से शव को बरामदे में गाड़ा था। पुलिस ने दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पहली पत्नी कि हत्या कि फिराक में भी घूम रहा था। हालांकि उस वक्त वह उसे कहीं मिली नहीं।

घटना रतलाम की विंध्यवासिनी कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी की दूसरी पत्नी थी। जिससे आए दिन विवाद की बात सामने आई है। आरोपी रेलवे में गैंगमैन है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, लोगों ने रतलाम के डीडी नगर थाने में सूचना दी कि आरोपी सोनू तलवाडे के घर से दुर्गंध आ रही है। उसके परिवार के लोग भी करीब डेढ़ महीने से दिखाई नहीं दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लोगों और परिचितों ने सोनू पर शक जताया। पुलिस ने आरोपी के घर के बरामदे की खुदाई की तो लोगों के होश उड़ गए। उसमें तीन लाशें गड़ी हुई थीं। सोनू ने अपनी दूसरी पत्नी, 7 साल के बेटे और 4 साल की मासूम बच्ची को कुल्हाड़ी से काटकर घर के बरामदे में ही गाड़ दिया था।

इस हत्याकांड के बाद सोनू ऐसे रह रहा था जैसे उस पर कोई असर नहीं हुआ हो। वह रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था।  लेकिन, लोगों और परिचितों पर उस पर शक हो गया। पुलिस में शिकायत के बाद सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो टूट गया। उसने पुलिस को सारा सच बता दिया. उसने बताया कि उसके और पत्नी के बीच लगातार कलह हो रही थी। उसने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शवों का डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा।
edited by navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More