Weather update : 4 से 5 अगस्त के बीच इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

Webdunia
सोमवार, 3 अगस्त 2020 (00:08 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने मध्य और पश्चिमी भारत में 4 अगस्त से अगले तीन-चार दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
 
विभाग के अनुसार 4 अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावाना है। अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मानसून का रुख दक्षिण की ओर होने और जोर पकड़ने की संभावना है।
 
विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और घाट क्षेत्र, तटीय कर्नाटक तथा केरल में 3 से 5 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में बहुत ही तेज बारिश होने का अनुमान है।
 
मौसम विभाग ने 4 अगस्त को तटीय महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड वॉर्निंग जारी की है। 3 अगस्त को मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 4-5 अगस्त को बहुत तेज बारिश के आसार हैं। 5 अगस्त को गुजरात क्षेत्र के तटीय जिलों और 6 अगस्त को शेष राज्य में व्यापक वर्षा का अनुमान है।
 
मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान जताया है। इसी अवधि के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अनुमान है।
 
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और जलभराव की आशंका है। 15  जुलाई के बाद यह पहली भारी बारिश होगी।
 
बाढ़ से बेहाल बिहार : बिहार में उफनती नदियों के पानी से नए क्षेत्रों के जलमग्न हो जाने से बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है तथा 14 जिलों में 53.67 लाख लोग बेहाल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने यहां यह जानकारी दी।
 
मुजफ्फरपुर जिले में रविवार तड़के तिरहुत नहर का तटबंध टूट जाने से मुरौल प्रखंड के कम से कम एक दर्जन गांवों में पानी भर गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमें मौके पर तैनात की गई है।
 
बागमती, बूढ़ी गंडक, कमलाबलान, अधवारा, खिरोई, महानंदा और घाघरा जैसी नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
 
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश के बीच नेपाल तथा अन्य कई स्थानों पर बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, घाघरा, राप्ती और शारदा समेत अनेक नदियां जगह-जगह उफान पर हैं। प्रदेश के 14 जिलों के सैकड़ों गांव इन उफनायी नदियों के पानी में घिर गए हैं। उधर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में उमसभरा मौसम रहा। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड हाईकोर्ट का सवाल, लिव-इन का पंजीकरण गोपनीयता पर हमला कैसे?

कनाडा में रनवे पर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी विधानसभा के बाहर सपा का प्रदर्शन

CEC पद पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से क्यों नाराज हैं कांग्रेस?

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

अगला लेख
More