Sanjay Raut target on Modi government: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए।
चीन द्वारा ताजा नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपने हिस्से में दिखाने के मामले में भड़कते हुए शिवसेना नेता राउत ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को देखना चाहिए। अभी वे ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में गए थे, उन्होंने वहां चीन के राष्ट्रपति को गले भी लगाया था। उसके बाद चीन का मैप आता है। इसे देखने के बाद हमारा तो दिल टूट गया। इस बारे में प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।
राहुल गांधी झूठ नहीं बोल रहे : राउत ने एएनआई से कहा कि चीन के आधिकारिक नक्शे के बाद तो लगता है कि राहुल गांधी ने जो कहा है वह सच है कि हमारी जमीन चीन ने ले ली है। यदि सरकार में हिम्मत है तो वह चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाई।
क्या है मामला : उल्लेखनीय है कि चीन के आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और दक्षिणी चीन सागर को अपने हिस्से में दर्शाया है। आने वाले समय में इस मामले में विवाद उत्पन्न हो सकता है।