आईएएस अधिकारियों का विवादित व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की जांच करेगी केरल सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (14:14 IST)
तिरुवनंतपुरम/ दिल्ली, केरल सरकार हिंदू आईएएस अधिकारियों के लिए एक ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ बनाए जाने संबंधी प्रकरण की जांच करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने सोमवार को यह बात कही।

उनका बयान एक आईएएस अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आया है। आईएएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उनके निजी ‘व्हाट्सअप नंबर’ को हैक कर लिया गया और एक धार्मिक ग्रुप बनाने में उसका उपयोग किया गया।

इस विवाद पर राजीव ने कहा कि राज्य सरकार खासकर हिंदू आईएएस अधिकारियों के लिए एक ग्रुप बनाए जाने की जांच करेगी। इस घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित विभाजन अत्यंत चिंताजनक है।

उन्होंने सोमवार को नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार इस मामले पर गौर करेगी। आईएएस अधिकारियों के लिए एक सामान्य आचार संहिता है, जो लोक प्रशासन विभाग के अंतर्गत आती है। हम फिलहाल स्थिति की जांच कर रहे हैं। हम समीक्षा करें और तय करें कि क्या किया जाना चाहिए।’

विवाद तब शुरू हुआ जब एक आईएएस अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उनका निजी व्हाट्सएप नंबर हैक कर, उसका इस्तेमाल धार्मिक ग्रुप बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की।

इन अधिकारी के करीबी सूत्रों ने बताया कि इस विवादास्पद ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में विभिन्न समुदायों के अधिकारियों को जोड़ा गया और इसे हिंदू समुदाय का ग्रुप कहा गया है।

इसका पता चलने पर अधिकारी ने तत्काल शिकायत दर्ज करायी और इस ग्रुप को भंग कर दिया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित ग्रुप में किसी भी अधिकारी को नहीं जोड़ा है।
(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख
More