I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को, लोकसभा चुनाव की रणनीति करेंगे तैयार

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (23:55 IST)
I.N.D.I.A. Alliance meeting now on 17th December : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी 'इंडिया' (I.N.D.I.A.) गठबंधन के नेता 17 दिसंबर को बैठक करेंगे। बिहार के बक्सर जिले में पत्रकारों द्वारा 6 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक के रद्द होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने यह जानकारी दी।
 
कयास लगाए जा रहे थे 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में कई नेताओं ने शामिल होने को लेकर अनिच्छा जताई थी। कांग्रेस के सहयोगी और नेहरू-गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले लालू प्रसाद ने कहा कि बैठक अब 17 दिसंबर के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि लालू प्रसाद के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बैठक में शामिल होने के लिए अनिच्छुक थे।
 
हाल ही में एक जनसभा में नीतीश कुमार ने हाल में संपन्न राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में 'इंडिया' गठबंधन की उपेक्षा करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला था।
 
इन राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद, कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलों को साथ नहीं लेकर अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने की कोशिश करके गलती की है। इसके अलावा, 'इंडिया' गठबंधन की एक अन्य प्रमुख नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी कहा है कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली नहीं आ पाएंगी, क्योंकि उनकी कहीं और व्यस्तता है।
 
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर घोषणा की कि 6 दिसंबर, 2023 को शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 'इंडिया' गठबंधन के संसदीय दल के नेताओं की एक समन्वय बैठक होगी। उन्होंने कहा कि  इसके बाद पार्टी की बैठक होगी। 'इंडिया' गठबंधन में शामिल घटक दलों के शीर्ष नेताओं/ प्रमुखों की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी के लिए सुविधाजनक तारीख पर की जाएगी।
 
जब लालू प्रसाद से कांग्रेस की हालिया हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पार्टी कमजोर हो गई है लेकिन मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में इसके नेतृत्व पर काम करने की आवश्यकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में ईसाई समुदाय की महिला को मृत्युदंड

350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सूरत से बेलीमोरा के बीच होगा ट्रायल

पीएम मोदी बोले, कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे

क्या है पेजर? ब्‍लास्‍ट की कितनी थ्‍योरी, लेबनान में कैसे फटे 1000 पेजर, भारत में क्‍यों है दहशत?

जयराम रमेश का सवाल, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं मोदी?

अगला लेख
More