कश्मीर में साथियों की गोली से ही मारा गया हाइब्रिड आतंकी, UP के 2 श्रमिकों की हत्या में था शामिल

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 20 नवंबर 2022 (18:04 IST)
जम्मू। कश्मीर में यूपी के 2 श्रमिकों की हत्या में शामिल हाइब्रिड आतंकी साथियों की गोली से ही मारा गया है। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले के बीजबिहाड़ा में रविवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान मारा गया लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे गत 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 2 श्रमिकों पर हुए हमले में शामिल था।

शनिवार देर रात को उसे पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा था। इस बीच श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया।

हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने टि्वटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए हाइब्रिड आतंकी सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के 2 मजदूरों पर हमला किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिनकी बाद में मौत हो गई थी।

इस बीच सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल और श्रीनगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में अचानक तलाशी अभियान छेड़कर एक जगह से तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन एके राइफल, दो पिस्टल, 9 मैगजीन और 200 राउंड बरामद हुए हैं।

पुलिस ने फिलहाल इन तीनों को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द ही पुलिस की ओर से अन्य जानकारी साझा कर दी जाएगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख
More