सुहागरात पर पति की हैवानियत, दुल्‍हन की हो गई मौत, हालत देख डॉक्‍टर भी दंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (12:15 IST)
सुहागरात आमतौर पर पति पत्‍नी के मिलन का एक खास और यादगार पल होता है, लेकिन एक पत्‍नी के लिए सुहाग की रात उसके लिए मौत लेकर आई। वजह थी पति की हैवानियत। दरअसल, एक युवती की शादी इसी फरवरी की 3 तारीख को हुई थी। उसके माता पिता नहीं है। पिता की जगह भाई ने अपनी बहन की शादी कर कन्‍यादान किया। भाई सरकारी दफ्तर में नौकरी करता है।

शादी के बाद 4 फरवरी को युवती विदा होकर अपने ससुराल पहुंची। लेकिन नवविवाहिता पत्नी के साथ पति ने सुहागरात के दिन ऐसी हैवानियत बरती कि पत्‍नी को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। 10 फरवरी को इलाज के दौरान नई दुल्‍हन की मौत हो गई।

क्‍या हुआ था, कैसे हुई मौत : दरअसल शादी के बाद ससुराल पहुंची नवविवाहिता पत्नी के साथ पति ने जिस रात यौन संबंध बनाए उस रात से ही उसकी तबियत बिगड गई। कहा जा रहा है कि यौन संबंध बनाने से पहले पति ने सुहागरात के दिन यौनवर्धक गोलियां खाई थी, उसके बाद उसने पत्‍नी के साथ सेक्‍स किया। संबंध बनाने से पत्नी की हालत बिगड़ गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गई।

परिवार ने कराई शिकायत दर्ज : 7 फरवरी को पीड़िता को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया। 10 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दुल्‍हन के परिजनों ने सोमवार को एसपी को आवेदन देकर पति समेत ससुराजल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हमीरपुर के एक मोहल्ला निवासी युवती की बीती तीन फरवरी को उरई से बारात आई थी। युवती के माता पिता नहीं है। पिता की जगह भाई ने कन्‍यादान किया था। धूमधाम से अपनी बहन की शादी की। 4 फरवरी को युवती विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची थी। भाभी ने बताया कि ननद ने जेएनएम (नर्सिंग) का कोर्स किया हुआ है। उसकी शादी उरई में रहने वाले इंजीनियर के साथ बीती 3 फरवरी को हुई थी।

यौनवर्धक खाकर की हैवानियत : बताया जा रहा कि सुहागरात में पति ने यौनवर्धक गोलियां खाकर इस कदर हैवानियत दिखाई कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई। दूसरी तरफ पति की तरफ के लोगों का आरोप है कि दुल्‍हन को कोई बीमारी थी, जिसके बारे में उन्‍हें नहीं बताया गया और उसकी बीमारी छुपाई गई।

युवती की हालत देख डॉक्‍टर भी हैरान : दुल्‍हन को कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। उसकी भाभी ने बताया कि जब उसने नई दुल्‍हन से पूछा तो तो उसने बताया था कि पति ने उसके साथ यौनवर्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए हैं, जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को गायनोकोलाजिस्ट को दिखाया गया। परीक्षण के बाद गायनोकोलाजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे सामूहिक दुष्कर्म किया गया हो। युवती के प्राइवेट हिस्से जख्मी हो गए थे, जिसके कारण इंफेक्शन फैल गया और 10 फरवरी की दोपहर नवविवाहिता की कानपुर में मौत हो गई। वहीं पर पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो सभी लोग बेहाल हो गए। मृतक के भाई का कहना है कि बहन की मौत के बाद इंजीनियर दूल्हा परिवार समेत घर पर ताला डालकर भाग निकला है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

भारत की दृढ़ता का एक निर्णायक क्षण, दुश्मन के लिए चेतावनी है ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे : जयशंकर

सोने में 1,800 की गिरावट 95,050 रुपए पर पहुंचे दाम

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उप्र मंत्रिपरिषद ने दी बधाई, कहा- यह है भारत की ताकत और एकता का प्रमाण

अगला लेख