ट्रांसजेंडर कपल को लेकर IUML नेता का दावा, ट्रांसजेंडर कैसे दे सकता है बच्‍चे को जन्‍म?

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (13:15 IST)
केरल में ट्रांसजेंडर कपल पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस तरह की यह पहली घटना है जब किसी ट्रांस पुरुष ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। ये ट्रांसजेंडर कपल केरल का रहने वाला है। हालांकि उन्‍होंने अब तक बच्‍चे की लैंगिक पहचान के बारे में नहीं बताया है कि जिस बच्‍चे का जन्‍म हुआ है वो लड़का है या लड़की।

लेकिन अब इस दावे पर भी सवाल उठने लगे हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता एमके मुनीर ने बच्चे को जन्म देने की खबर पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग इस तरह के दावे में विश्वास करते हैं, वे ‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’ बता दें कि खबरों के मुताबिक केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय ने ट्रांसजेंडर जोड़े जिया पावल और जाहद का बच्‍चा होने को लेकर जश्न मनाया था।

अब दूसरी तरफ मुनीर ने कहा है कि समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता। उन्होंने इस दावे को ‘खोखला’ बताया और कहा है कि कि जिस व्यक्ति ने केरल में बच्चे को जन्म दिया था, वह एक ट्रांसजेंडर था।

कब आया कपल सुर्खियों में?
हाल ही में ट्रांसजेंडर कपल जिया पावल और उसके साथी जाहद ने अपने रिलेशनशिप में होने की तस्‍वीरें शेयर की थी। जिसके बाद दोनों देशभर में सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उन्‍होंने साथी जाहद के गर्भ धारण करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह भारत में ऐसा पहला मामला है। दंपति को 8 फरवरी को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चा हुआ था। दोनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थीं।

अब उठने लगे दावे पर सवाल
आईयूएमएल के नेता एमके मुनीर मुनीर ने रविवार को यहां विस्डम इस्लामिक कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो लोग इस तरह के चमत्कारों में विश्वास करते हैं, वे काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं’। उन्‍होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने बच्चे को जन्म दिया वह वास्तव में एक महिला थी।

क्‍यों है ये कहानी खास?
जिया और जहाद की कहानी दूसरों से ट्रांसजेंडर्स से अलग इसलिए है क्योंकि जिया ने एक लड़के के रूप में जन्म लिया था। जबकि 23 वर्षीय जहाद बचपन से लड़की थे और बाद में उनकी इच्छा पुरुष बनने की थी। उन्होंने ही बच्चे को जन्म देने की जिम्मेदारी चुनी, जबकि जिया मां की तरह बच्चे की देखभाल करेंगी। जिया ने बताया था कि वे एक महिला के रूप में पैदा नहीं हुई थी, लेकिन उनके अंदर हमेशा एक महिला बनने की चाह थी कि एक बच्चा मुझे मां बुलाए और जिस तरह मैंने मां बनने का सपना देखा था, जहाद ने पिता बनने का सपना देखा था।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

पाकिस्तान जानता है हम क्या करने जा रहे हैं, Ceasefire तोड़ा तो...

अब सिर्फ Pok पर होगी बात, PM मोदी की अमेरिका को दो टूक, किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं

4 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, 100 आतंकी ढेर, 35 से 40 सैनिकों की मौत

अगला लेख