Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

संसद सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय एक्शन में, जांच कमेटी का गठन, डीजी CRPF को मिला अहम जिम्मा

हमें फॉलो करें संसद सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय एक्शन में, जांच कमेटी का गठन, डीजी CRPF को मिला अहम जिम्मा
नई दिल्ली , बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (23:53 IST)
Case of security lapse in Parliament : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की जांच के आदेश दिए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व वाली एक समिति घटना की जांच करेगी।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व वाली एक समिति घटना की जांच करेगी।
 
उन्होंने कहा कि समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे। समिति संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों का पता लगाएगी और कार्रवाई की सिफारिश करेगी।
ALSO READ: parliament security breached : संसद की सुरक्षा में सेंधमारी, 5 में से 6 गिरफ्त में, किया पूरी प्लानिंग का खुलासा
प्रवक्ता ने कहा, लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की जांच का आदेश दिया है।
जांच समिति का गठन सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ शामिल हैं।
ALSO READ: Security breach in Lok Sabha : आखिर क्या था संसद के भीतर-बाहर धुआं स्प्रे कर हंगामा करने वाले युवक-युवतियों का मकसद
उन्होंने कहा कि समिति सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी, खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी।
प्रवक्ता ने कहा, समिति जल्द से जल्द सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसमें संसद की सुरक्षा में सुधार के सुझाव भी शामिल होंगे।
ALSO READ: संसद की सुरक्षा में चूक, चेयर संभाल रहे राजेंद्र अग्रवाल ने बताई आंखों देखी
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक सदन के भीतर कूद गए और 'केन' के जरिए धुआं फैला दिया। इसके तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
 
वहीं पुलिस ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कैन का इस्तेमाल कर पीला और लाल रंग का धुआं फैलाने के आरोप में अमोल और नीलम को गिरफ्तार किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में सुरक्षा चूक : नीलम की गिरफ्तारी से परिजन भी हैरान, मां ने कहा- नौकरी की हताशा में उठाया कदम