Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमित शाह बोले- आतंकवाद को दफना दिया है, अब उसे लौटने नहीं दिया जाएगा

हमें फॉलो करें Amit Shah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेनानी (जम्मू-कश्मीर) , गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (17:30 IST)
Home Minister Amit Shah's statement on terrorism : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद को दफना दिया गया है और अब उसे लौटने नहीं दिया जाएगा। शाह ने भाजपा की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने का वादा किया और आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आने पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करेगा।
 
भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई कर रहे शाह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बिना विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा किया।
शाह ने कहा कि मैं आपसे पूछता हूं कि (संसद पर हमले के दोषी) अफजल गुरु को फांसी दी जानी चाहिए थी या नहीं? एनसी-कांग्रेस अब कह रहे हैं कि उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने उधमपुर के चेनानी में एक रैली में कहा कि वे पत्थरबाजों और आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं। उमर अब्दुल्ला ने यह सपना देखना छोड़ दिया है, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते।
शाह ने कहा कि यह अदालतों का काम है और हमने ऐसे कानून लागू किए हैं कि अब कोई भी पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं करेगा। शाह आज उधमपुर, कठुआ और जम्मू जिलों में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान होगा।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?