Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेन्नई एयरपोर्ट से 100 करोड़ की हेरोइन- कोकीन जब्त

हमें फॉलो करें चेन्नई एयरपोर्ट से 100 करोड़ की हेरोइन- कोकीन जब्त
, शनिवार, 13 अगस्त 2022 (11:27 IST)
कस्टम विभाग ने बड़ी मात्रा में ले जाई जा रही ड्रग की खेप को पकड़ा है। इस धरपकड़ के बाद बताया जा रहा है कि ड्रग व्यापार का बड़ा गिरोह सामने आ सकता है।

यह कार्रवाई कस्टम विभाग ने चेन्नई एयरपोर्ट पर की है। इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा से पहुंचे एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारी अनिल कुमार की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई थी।

चेन्नई एयर कस्टम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 11 अगस्त को इथोपियन एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी को एआईयू अधिकारियों ने रोका। उनसे 9.590 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन और कोकीन जब्त की गई, जिसकी करीब 100 करोड़ रुपए है।

बयान के मुताबिक, "यात्री और उसके सामना की जांच करने पर कोकीन और हेरोइन मिले। यात्री ने इसे चेक-इन बैगेज और जूते में छिपा रखा था। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत जब्त किया गया था। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: भारत में कोरोना के 16 हजार नए मामले, 68 और मरीजों की मौत