Weather Alert: अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, एमपी व गुजरात में बरसा पानी

Webdunia
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (08:16 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व झारखंड से तेलंगाना तक उड़ीसा के अंदरूनी हिस्से से होकर गुजर रही है। मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, जोधपुर, गुना, जबलपुर से होते हुए दक्षिण झारखंड पर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए दीघा और फिर दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना है।

ALSO READ: 18 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, 5 सितंबर को 15 पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल
 
स्काईमेट के अनुसार पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा जम्मू-कश्मीर से पंजाब और हरियाणा होते हुए पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक फैली हुई है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर निचले स्तरों पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
 
पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान के शेष हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: सालभर बाद मिला TA जवान का शव, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कर लिया था अपहरण
 
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश कैसा बात है एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

ALSO READ: नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट पर दिग्विजय का बड़ा बयान, मंदिरों के चढ़ावे पर सवाल...
 
हिमाचलप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के शेष हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्यप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।

 
अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिससे मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिन देश के अलग-अगल राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।
 
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 21 सितंबर को भारी बारिश होगी, 22 सितंबर को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। राजस्थान और गुजरात के कई भागों में अगले 4 दिन भारी बारिश होगी, वहीं उत्तराखंड में 25 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 21 व 22 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 24 सितंबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More