यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश, 26 लोगों की मौत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (08:44 IST)
Weather Update : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, राजस्थान, बिहार समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से उत्तरप्रदेश में 26 लोगों की मौत हो गई।  
 
यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर : उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
 
राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी जिले के शहरी इलाकों में भी गलियों और सड़कों पर कई फुट पानी भर गया। खासकर निचले इलाकों में स्थित हजारों मकान जलभराव की जद में आ गए। अनेक स्थानों पर दुकानों के बेसमेंट में बने गोदामों में पानी भर गया जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है।
 
हेल्पलाइन नंबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। मुश्किल में घिरे लोग किसी भी सहायता के लिए 0522-2615195, 9415002525 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडौरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा शामिल है। नर्मदापुरम, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना है। इधर वातावरण में मौजूद नमी की वजह से इंदौर में अगले 3 से 4 दिन सिर्फ बूंदाबांदी की संभावना है। 
 
दिल्ली में हल्की बारिश : दिल्ली में सोमवार को दिनभर उमस रही और हल्की बारिश हुई। वहीं, अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य है।
 
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख
More