Weather Alert: एमपी व यूपी में भारी बारिश, इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (08:19 IST)
नई दिल्ली। कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से सटे पश्चिमी विदर्भ और दक्षिण मध्यप्रदेश के हिस्सों पर बना हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा भुज, बड़ौदा, कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र, रामागुंडम, मछलीपट्टनम और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। अपतटीय ट्रफ रेखा कर्नाटक तट से केरल तट तक फैली हुई है। ईस्ट वेस्ट शीयर जोन लगभग 15 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर के बीच चल रहा है।

ALSO READ: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम और मध्य उत्तरप्रदेश, पूर्वोत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल, असम के सिक्किम भागों, तटीय आंध्रप्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण गुजरात के 1-2 हिस्सों में भी भारी बारिश हुई।

ALSO READ: मुंबई में फिर बारिश : सड़कों पर भरा पानी, भूस्खलन से कई घायल
 
पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पूर्वी और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तरी पंजाब, हिमाचलप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: Weather update : कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल
 
भारी बारिश की संभावना : अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है और एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण- पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, बिहार की तलहटी, कोंकण और गोवा के शेष हिस्सों, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश तटीय कर्नाटक और केरल में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More