Weather Alert: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
शनिवार, 13 अगस्त 2022 (08:25 IST)
नई दिल्ली। गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पूर्वोत्तर अरब सागर और गुजरात और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर स्थित है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है। यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 12 अगस्त की शाम तक एक डिप्रेशन में सशक्त हो सकता है।
 
मानसून की ट्रफ कम दबाव वाले क्षेत्र, दीसा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्वी की तरफ उत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। ईस्ट वेस्ट शीयर जोन लगभग 23 डिग्री उत्तर में चल रहा है। अपतटीय ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है।
 
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास औसत समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर है। 13 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह अगले 24 घंटों में अच्छी तरह से चिह्नित हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा।
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। गुजरात के शेष हिस्सों, कोंकण और गोवा, केरल, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

 
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण राजस्थान, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और पंजाब में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
दक्षिण उत्तरप्रदेश, उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, पंजाब, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व भारत, केरल, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More