Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल पर आज सुप्रीम सुनवाई, मिलेगी राहत या रहेंगे जेल में?

हमें फॉलो करें kejriwal in jail

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (08:17 IST)
Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में हैं। उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से नौ अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सुनवाई के लिए जारी मुकदमों की सूची में अरविंद केजरीवाल की याचिका भी शामिल है

हाईकोर्ट ने दिया था झटका : दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी को वैध करार दिया था और कहा था कि बार-बार समन जारी करने के बावजूद जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद ईडी के पास ‘थोड़ा विकल्प’ बचा था। उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल की ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद संघीय एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

क्या है मामला : यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं। मनीष सिसोदिया जहां जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं संजय सिंह जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अरविंद केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और वह अब तिहाड़ जेल में बंद हैं। 
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगलुरू में पीएम मोदी का विशाल रोड शो, कई जगहों पर नजर आया उत्सव जैसा माहौल