Happy New Year 2024 : नए साल के आगाज को लेकर दुनियाभर में उत्सव का माहौल है। लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जश्न मना रहे हैं। वहीं दुनिया के तमाम देशों में नए साल का आगाज हो चुका है। दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया और खूबसूरती से सजाया गया। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल 2024 का स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया में नए साल के स्वागत में आतिशबाजी की गई।
दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, भोपाल, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, श्रीनगर, कोलकाता, पुणे, पणजी, अहमदाबाद सहित देश के सभी छोटे बड़े शहरों में लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
धार्मिक स्थलों पर रही भीड़ : उज्जैन, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर भी नए साल पर दर्शन के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मंदिरों में विशेष तैयारी की गई। नववर्ष के स्वागत के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी हजारों की संख्या में सैलानी गंगा घाट पहुंचे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। काशी के घाटों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ 1100 दीपों को प्रज्वलित करके वर्ष 2024 का स्वागत किया गया।
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा : 2024 की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून-व्यवस्था देश की राजधानी में कड़ी सुरक्षा थी जबकि यातायात पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मी तैनात थे।