कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 मार्च 2025 (23:44 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादास्पद 'गद्दार' टिप्पणी करने वाले हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने खार इलाके में जिस स्टूडियो में यह कार्यक्रम किया था, उसकी सोमवार को मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने जांच की। कामरा ने इसी स्टूडियो में शिंदे पर यह टिप्पणी की थी।
 
हैबिटेट स्टूडियो और यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में रविवार देर रात गुस्साए शिवसैनिकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट की संरचना को अब तक ध्वस्त नहीं किया गया है। हमने उस बेसमेंट का माप लिया है, जहां स्टूडियो बनाया गया था। हमने होटल के खुले स्थान में एक अस्थायी संरचना को तोड़ दिया है।”
ALSO READ: Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश
इससे पहले नगर निगम के अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी स्टूडियो से जुड़ी अन्य संरचनाओं को ढहा दिया है। इससे पहले हैबिटेट स्टूडियो ने दिन में यह घोषणा की थी कि वे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में तोड़फोड़ करने के बाद काम बंद कर रहे हैं।

स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि हमें निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ की घटना से हम स्तब्ध हैं, चिंतित हैं और बेहद टूट गए हैं। स्टूडियो ने कहा कि कलाकार ‘अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं’। स्टूडियो ने यह बताया कि वे कभी भी कलाकारों की प्रस्तुति में शामिल नहीं रहे। स्टूडियो ने कहा, “लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम कलाकार के प्रतिनिधि हों।”
 
स्टूडियो के मुताबिक हम तब तक काम बंद रखेंगे जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते। हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें।
<

My Statement - pic.twitter.com/QZ6NchIcsM

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025 >
हैबिटेट स्टूडियो ने पिछले पोस्ट में ‘कामरा के वीडियो से आहत सभी लोगों’ से माफी मांगी थी। स्टूडियो ने कहा था कि हैबिटेट, कुणाल कामरा के हालिया वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं है और यह व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है। कामरा का कार्यक्रम हैबिटेट स्टूडियो में हुआ था और यह वही स्थान है जहां ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो फिल्माया गया था और उसके बाद पिछले महीने बड़ा विवाद हुआ था। इनपुट भाषा 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

अगला लेख