ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (10:36 IST)
CEC Gyanesh Kumar : ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।
 
राजीव कुमार के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं जबकि विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।ALSO READ: ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
 
कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जो संभालेंगे चुनाव आयोग की कमान? : निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे। हरियाणा कैडर के आईएएस विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।ALSO READ: कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो संभालेंगे चुनाव आयोग की कमान?
 
जानिए ज्ञानेश कुमार के बारे में : ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। कुमार ने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. पूरा करने के बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एचआईआईडी में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया।ALSO READ: ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
 
उन्होंने केरल सरकार में एर्णाकुलम के सहायक जिलाधिकारी, अडूर के उपजिलाधिकारी, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचिन निगम के नगर आयुक्त के अलावा अन्य पदों पर भी काम किया है। केरल सरकार के सचिव के रूप में कुमार ने वित्त संसाधन, फास्ट-ट्रैक परियोजनाओं और लोक निर्माण विभाग जैसे विविध विभागों को संभाला।ALSO READ: CEC राजीव कुमार हुए सेवानिवृत्त, LS और JK विधानसभा समेत अनेक चुनाव कराए संपूर्ण
 
भारत सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का समृद्ध अनुभव है।
 
अनुच्छेद 370 के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद निर्णय को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 15 मार्च 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।ALSO READ: CEC राजीव कुमार बोले- चुनाव प्रचार अभियान विभाजनकारी नहीं होना चाहिए
 
कौन हैं विवेक जोशी : विवेक जोशी हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वे 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रूस ने कहा, आश्चर्य है ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ क्यों नहीं मारा

PF के बाद आमजन से जुड़ी इन योजनाओं पर झटका दे सकती है केंद्र सरकार

UP के CM ने नहीं पढ़ी उर्दू तो फिर वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, योगी पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज

Bank holidays in March 2025: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लीजिए कब हैं छुट्टियां

2000 रुपए के 98.18 प्रतिशत नोट आए वापस, RBI ने किया खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिटेन में हीरो की तरह हुआ जेलेंस्की का स्वागत, PM स्टॉर्मर ने गले लगाया

सूटकेस में मिला महिला कांग्रेस नेता का शव, भूपिंदर हुड्‍डा ने उठाए सवाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले राहुल गांधी, भगदड़ में बचाई थी कई यात्रियों की जान

LIVE: हरियाणा में आज निकाय चुनाव के मतदान, शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

NATO महासचिव की जेलेंस्की को सलाह, ट्रंप से सुधारो रिश्ते

अगला लेख
More