आज अदालत में पेश होंगे डेरा प्रमुख, समर्थकों से की यह अपील

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (01:15 IST)
चंडीगढ़/ नई दिल्ली। पंचकूला में आज सेना बुला ली गई जहां सीबीआई अदालत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के एक मामले में आज फैसला सुनाने वाली है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगड़ के बड़े हिस्से में वस्तुत: पाबंदियां लगा दी गई हैं, वहीं डेरा प्रमुख ने वीडियो जारी कर अनुयायियों से अपील की है। 
 
अधिकारियों ने कहा कि सिरसा में शांति बनाने रखने के लिए सेना बुला ली गई है। डेरा सच्चा सौदा सिरसा में ही स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि अत्यंत संवेदनशील सिरसा नगर और तीन आसपास के गांवों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया।
इस बीच फैसले से पहले पंचकुला में हजारों डेरा समर्थक डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए जमा हो गए हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक कड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है। अनुमान है कि 1.5 लाख से अधिक डेरा सच्चा सौदा समर्थक डेरा प्रमुख के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पंचकुला के पार्कों, सड़कों पर एकत्रित हो गए हैं।
 
बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों को एकत्रित होने से नहीं रोक पाने को लेकर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज मनोहर लाल खट्टर सरकार की खिंचाई की। अदालत पंचकुला के एक निवासी की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने चेतावनी दी कि यदि उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो वह हरियाणा के डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।
 
अदालत ने केंद्र से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल मुहैया कराने के लिए कहा। पड़ोसी पंजाब राज्य में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के डीजीपी सुरेश अरोड़ा को इसके लिए अधिकृत किया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी होने पर कर्फ्यू लगाएं। पुलिस और प्रशासन को डर है कि इस मामले में अगर फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आया तो कानून-व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण हालात हो सकते हैं। इसे देखते हुए पंजाब और हरियाणा के संवेदनशील इलाकों में 15000 अर्धसैनिक बलों समेत हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।
 
पंजाब और हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के काफी अनुयायी हैं और इसे देखते हुए दोनों राज्यों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अगले 72 घंटे तक रोक रहेगी और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
 
प्रशासनिक तंत्र के लिए हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि राम रहीम सिंह ने आज कहा कि वे आज व्यक्तिगत रूप से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। उन्होंने अपने अनुयायियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है। 
 
सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की : हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने पिछले तीन दिनों से पंचकुला में एकत्रित हो रहे डेरा समर्थकों को हटाने के लिए आज रात कार्रवाई शुरू की। राज्य के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि रातभर अभियान चलाया जाएगा और डेरा समर्थकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से बाहर ले जाया जाएगा।
 
पंचकुला में पुरुष, महिलाओं और बच्चों समेत अनुमानित 1.5 लाख लोग एकत्रित हो गए है। पंचकुला में सीबीआई अदालत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी। फैसले के मद्देनजर डेरा समर्थक वहां एकत्रित हो गए हैं।
 
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज सरकार को फटकार लगाई थी कि कैसे अदालत के फैसले के पहले हजारों डेरा समर्थकों को पंचकुला में एकत्रित होने दिया गया। इसके बाद डीजीपी संधू ने बताया कि डेरा समर्थकों को शहर से बाहर ले जाया जाएगा।
 
संधू ने कहा कि वे समर्थकों को पंचकूला से जाने और अपने-अपने घर लौटने के लिए मनाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि उन्हें यह बताया जाए कि उन्हें वापस लौटना होगा। हम बसों की व्यवस्था कर रहे हैं और उन्हें पंचकूला से बाहर भेजने के लिए पूरी रात कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, डेरा समर्थक जाने को तैयार नहीं दिख रहे, जिससे सुरक्षाबलों के लिए यह काम कठिन हो गया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख