बदलावों से जीएसटी व्यवस्था और सरल हुई : मोदी

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (00:21 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों के बाद माल एवं सेवा कर व्यवस्था और सरल हो गई है। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों के हितों की रक्षा और देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है।
 
उन्होंने व्यापक रूप से प्रतिक्रिया के लिए विभिन्न पक्षों को जोड़ने को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि इसी वजह से आज ये सिफारिशें आई हैं। जीएसटी लागू किए जाने के तीन महीने बाद ये बदलाव किए गए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा है, ‘माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अब और सरल हो गया है। आज की सिफारिशों से लघु एवं मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जीएसटी हमारे नागरिकों के हितों की रक्षा करने और भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।’
 
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को छोटे एवं मझोले उद्यमों को कर के भुगतान और रिटर्न दाखिल करने के मामले में बड़ी राहत दी। निर्यातकों के लिएनियमों को आसान बनाया गया है तथा कलम, पेंसिल, बिना ब्रांड वाले नमकीन और आयुर्वेदिक दवाओं सहित दो दर्जन से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दर में कटौती की गई है।
 
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रात जीएसटी में हुए व्यापक बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि यह संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सुधार करन के सरकार के प्रयास को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव मध्यम और लघु उद्योगों के लिए बड़ी राहत है।
 
बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली को बधाई देते हुए नकवी ने कहा, ‘संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सुधार ही इस सरकार का लक्ष्य है।’ (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अगला लेख
More