बेंगलुरु। जीएसटी लागू करने से विभिन्न राज्यों को राजस्व की हुई हानि को भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने 8,698 करोड़ रुपए जारी किए हैं। राजस्थान और अरुणाचल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों को जीएसटी लागू होने के बाद पहले दो महीने (जुलाई-अगस्त) के नुकसान की भरपाई की गई है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जुलाई और अगस्त के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 8,698 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। यह दो महीने में उपकर से प्राप्त राजस्व 15,060 करोड़ रुपए का 58 प्रतिशत है। अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान को क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकी है, क्योंकि किन्ही कारणों से ये दोनों राज्य दावा पेश नहीं कर पाए थे।
गौरतलब है कि राज्यों को राजस्व हानि की क्षतिपूर्ति के लिए जीएसटी प्रणाली में उपकर लगाए जाने का प्रावधान है। यह 28 प्रतिशत जीएसटी के घेरे में आने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगता है। इनमें विलासिता की वस्तुएं, शराब और सिगरेट जैसी अहितकर उत्पाद शामिल हैं। (भाषा)