चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया है।
हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हमले के बाद बिल्डिंग के दूसरी फ्लोर के फ्रंट साइड में धमाका हुआ। इसमें कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शीशे जरूर टूट गए।
पुलिस ने बताया कि धमाका रात करीब 7.45 बजे हुआ और इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक दल को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
24 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धमाके की रिपोर्ट मांगी है। हालांकि पुलिस ने आतंकवादी घटना से इनकार किया है।
क्या है आरजीपी : रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड कंधे से दागने वाला मिसाइल हथियार है जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है। अधिकांश आरपीजी को एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा सकता है और अक्सर टैंक विरोधी हथियारों के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।