ग्रेनेड हमलों से थर्रा रही है कश्मीर घाटी, अमरनाथ यात्रियों की चिंता

सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। पिछले कुछ दिनों से पूरी कश्मीर वादी ग्रेनेड अर्थात हथगोलों के हमलों से थर्रा रही है। वजन में 250 ग्राम की यह वस्तु कश्मीरियों में कितनी दहशत फैला चुकी है, यह उन 50 से 60 लोगों से पूछा जा सकता है, जो पिछले 3 दिनों के भीतर होने वाले क्रमवार 15 हथगोलों के हमलों के शिकार हुए हैं। इतना जरूर था कि सिलसिलेवार हथगोलों के हमलों ने उन अधिकारियों को चिंता में जरूर डाला है, जो अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों से जुड़े हुए हैं।


वैसे कश्मीर में हथगोलों के हमले नए नहीं हैं। लेकिन ये ऐसे समय में एक बार फिर तेजी पकड़ चुके हैं जबकि कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से एकतरफ सीजफायर का ऐलान किया हुआ है लेकिन आतंकी ग्रेनेडों का सहारा लेकर हमलों के सिलसिले को जारी रखे हुए हैं। आज भी ग्रेनेड हमले हुए हैं। पिछले 1 हफ्ते से ये लगातार हो रहे हैं। हालांकि आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सीजफायर के बाद हमलों की नीति में ग्रेनेडों को भी शामिल करके सभी को चौंका जरूर दिया था।

अगर सूत्रों की मानें तो ग्रेनेड हमलों के पीछे वे प्रशिक्षित पत्थरबाज हैं, जो आतंकवादी गुटों में शामिल होते जा रहे हैं और हथगोलों को फेंकने का काम उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा बना दिया गया है। एक अधिकारी के बकौल, पत्थर फेंकने और हथगोलों को फेंकने वालों में कोई खास अंतर नजर नहीं आ रहा है। इनपुट कहते हैं कि काउंसलिंग के बावजूद पत्थरबाज आतंकियों की राह पर चल रहे हैं। कोशिश उनको इस राह से दूर ले जाने की कई बार हुई है, पर कई बार देखा गया है काउंसलिंग में शामिल होने वाले पत्थरबाज फिर से सड़कों पर सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते नजर आए हैं।

बताया जाता है कि हथगोले फेंकने वालों में अधिकतर स्थानीय युवक हैं जिन्हें कुछ रुपयों का लालच देकर भी इस काम में झोंका जा रहा है। फिलहाल सिलसिलेवार ग्रेनेड हमलों के मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पर अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही ऐसे युवकों की नकेल कस दी जाएगी। इतना जरूर था कि हथगोलों के हमले के सिलसिले को थामने में नाकाम होते सुरक्षाबलों के माथे पर चिंता की लकीरें भी दिखनी शुरू हो गई थीं।

ऐसा इसलिए था, क्योंकि मिलने वाली सूचनाएं कहती थीं कि हथगोलों का इस्तेमाल अमरनाथ यात्रियों पर हमलों के लिए किया जा सकता है। इस बार 28 जून को अमरनाथ यात्रा आरंभ हो रही हैं और इसे भुलाया नहीं जा सकता कि अमरनाथ यात्रा कई बार हथगोलों के हमलों का शिकार हो चुकी है जिसमें कइयों की मौत भी हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

अगला लेख
More