LIC IPO News : सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में और हिस्सेदारी बेचने पर काम कर रही है। विनिवेश विभाग इस लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सरकार के पास वर्तमान में एलआईसी में 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसने मई 2022 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 902-949 रुपए प्रति शेयर के मूल्य दायरे पर 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। इस शेयर बिक्री से सरकार को लगभग 21000 करोड़ रुपए मिले थे।
एलआईसी में आगे शेयर बिक्री के लिए मंजूरी दी : सूत्रों ने बताया कि सरकार ने बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग के माध्यम से एलआईसी में आगे शेयर बिक्री के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और इस पर चर्चा अभी शुरुआती चरण में है। एक सूत्र ने कहा कि बाजार की स्थिति को देखना और हिस्सेदारी बिक्री को अंतिम रूप देना विनिवेश विभाग पर निर्भर है।
एलआईसी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5.85 लाख करोड़ : सरकार को 16 मई 2027 तक अनिवार्य 10 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को पूरा करने के लिए एलआईसी में 6.5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने की जरूरत है। सूत्र ने बताया कि हिस्सेदारी बिक्री की मात्रा, कीमत और समय पर फैसला आने वाले समय में किया जाएगा। एलआईसी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5.85 लाख करोड़ रुपए है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)