फिर से 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए Gautam Adani

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (11:06 IST)
नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में एक गौतम अडानी हिंडनबर्ग की विवादास्पद रिपोर्ट को पीछे छोड़ पूरी तरह से उबरने में लगे हुए हैं। करीब साल भर के अंतराल के बाद गौतम अडानी एक बार फिर से 100 बिलियन डॉलर (crosses 100 billion dollar) क्लब में एंट्री लेने में कामयाब हुए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर बढ़कर 100.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। ऐसा पहली बार हुआ है, जब हिंडनबर्ग की साल भर पहले आई विवादास्पद रिपोर्ट के बाद अडानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार निकली है। जनवरी 2023 में अडानी की नेटवर्थ करीब 120 बिलियन डॉलर हो गई थी और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे। उसी समय हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बड़ा नुकसान कर दिया था।

टॉप-30 से हो गए थे बाहर : जनवरी 2023 के अंत में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी के शेयर औंधे मुंह गिरने लगे। समूह के विभिन्न शेयरों पर लगातार लोअर सर्किट लगा। उसके चलते एक समय टॉप-थ्री पर पहुंच चुके अडानी देखते-देखते दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे। अब वापस 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचने में उन्हें एक साल से कुछ ज्यादा की सममय लग गया है।

दुनिया के 14वें सबसे अमीर बने : गुरुवार की सुबह ब्लूमबर्ग के बिलेनियर्स इंडेक्स पर गौतम अडानी की नेटवर्थ 97.9 बिलियन डॉलर दिखा रहा था। इंडेक्स के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी दौलत में 1.30 बिलियन डॉलर का और साल 2024 में अब तक 13.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों के इस इंडेक्स में अभी 14वें पायदान पर हैं।

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट बताती है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ अभी 82.2 बिलियन डॉलर है और इस दौलत के साथ वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालिया तेजी के साथ अडानी अब भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के और करीब पहुंच गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी अभी 111.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें पायदान पर हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग के इंडेक्स पर उनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है।
Edited By Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

भारत-पाकिस्तान सशस्त्र संघर्ष, 1947 से अब तक

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार का सर्वोच्च बलिदान

प्रदेश में सफलतापूर्वक हुआ मॉकड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास : मोहन यादव

अगला लेख
More