Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सीजफायर की आड़ में सीमापार 10000 आतंकियों का जमावड़ा

हमें फॉलो करें सीजफायर की आड़ में सीमापार 10000 आतंकियों का जमावड़ा

सुरेश एस डुग्गर

Gathering of terrorists at Pak border posts: सीमाओं पर सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) बाज नहीं आ रहा है। सेना के मुताबिक अब पाक सेना एलओसी से एक दो के दलों में आतंकियों को इस ओर धकेल रही है वहीं एलओसी के उस पार पाक सीमा चौकियों पर बड़े पैमाने पर आतंकियों को एकत्र करने का सिलसिला कभी रुका नहीं है। सेना का ही कहना है कि पाक सेना सीजफायर के खत्म होते ही आतंकियों को बड़ी संख्या में इस ओर धकेलने का प्रयास करेगी।
 
स्पष्ट शब्दों में कहें तो पाक सेना सीजफायर के मायने आतंकियों को खुल्लमखुल्ला तौर पर अपनी सीमा चौकियों पर एकत्र करने और उन्हें ट्रेनिंग देने के तौर पर ले रही है। इसका खुलासा सेना भी अब करने लगी है जो एलओसी के पास पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
 
रक्षाधिकारियों के मुताबिक, सीजफायर के पहले ही दिन से एलओसी से सटी पाकिस्तानी सेना की अग्रिम सीमा चौकियों पर सादे कपड़ों में आने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। ये सैनिक नहीं हैं बल्कि वे आतंकवादी हैं, जिन्हें इस ओर धकेलने के लिए एकत्र किया जा रहा है।
 
सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय में तैनात सेनाधिकारियों की ओर से भी इसकी पुष्टि की जा चुकी है कि एलओसी के पार आतंकवादियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल वे इनकी सही संख्या बता पाने में तो सक्षम नहीं हैं, लेकिन अंदाजन यह संख्या 10 हजार के लगभग बताई जा रही है। ये सभी 814 किमी लंबी एलओसी के उस पार पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर तैनात हैं।
 
इन्हीं अधिकारियों के बकौल, सिर्फ आतंकवादियों को सीमा चौकियों पर तैनात ही नहीं किया गया है बल्कि उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। और भारतीय सैनिकों की मजबूरी यह है कि जिस सीजफायर का लाभ उठाते हुए पाकिस्तानी सेना ऐसा कर रही है वही सीजफायर भारतीय जवानों के लिए बाधा बन गया है।
 
इन अग्रिम सीमा चौकियों पर एकत्र किए गए आतंकियों में से कुछेक को एक-दो के दलों में भारतीय सीमा में प्रतिदिन धकेला जा रहा है। भारतीय सेना की कठिनाई यह है कि ऊबड़-खाबड़ और नदी-नालों से परिपूर्ण एलओसी पर आतंकियों के एक-दो के दलों को रोक पाना उसके लिए संभव नहीं है। रक्षाधिकारी कहते हैं कि चप्पे चप्पे पर चाहे जवान तैनात कर लिए जाएं, एक- दो आतंकी तो आसानी से आर-पार हो सकते हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन पायलट अब पूरे राज्य में खोलेंगे मोर्चा, सरकार के सामने रखीं 3 मांगें