Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नितिन गडकरी ने रखा 2 साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य

हमें फॉलो करें नितिन गडकरी ने रखा 2 साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य
, गुरुवार, 7 मई 2020 (19:06 IST)
दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने सड़क निर्माण क्षेत्र में अगले 2 साल में 15 लाख करोड़ रुपए का काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए हर बाधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
गडकरी ने गुरुवार को यहां ऑटोमोबाइल क्षेत्र के उद्योगपतिर्यो के संगठन सियाम के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि उनका मंत्रालय अगले 2 साल में 15 लाख करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण पर खर्च करेगा। 
मंत्रालय इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से जुड़े कई मामले न्यायाधिकरणों के समक्ष विचाराधीन है और इन सभी मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंत्रालय के साथ ही अन्य सम्बद्ध कार्यालयों के अधिकारियों को किसी भी मामले को लटकाकर नहीं रखने की सख्त हिदायत दी है।
 
गडकरी ने सियाम के सदस्यों को कोरोना वायरस के कारण उद्योग के समक्ष आई चुनौतियों के समाधान के लिए 
राहत के कदम उठाने का अशासन दिया। उन्होंने ऑटो क्षेत्र में लिक्विडिटी को बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि 
इसका उत्पादन क्षेत्र में सकारात्मक असर होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Advanced 2020 : 23 अगस्त को होगी एक्जाम, HRD मंत्री ने की घोषणा